सरायकेला- खरसावां : जिले के कपाली में ईद को लेकर काफी गहमा- गहमी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उलंघन किया जा रहा है। बाजार में पहुंचने वाले लोग न मास्क पहने हुए है और ना ही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन ही किया जा रहा है। बाजार में सरकार के गाइडलाइन के खिलाफ गैर जरूरत की सामग्रियों की जमकर बिक्री भी हो रही है तथा दुकानें खुली हुई है। बाजार में लोगों और वाहनों की काफी भीड़ है, अत्यधिक भीड़ की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिती बनी हुई है।लोग ईद के उत्साह में कोरोना के संक्रमण के दुष्परिणाम एवं डर को भूल गए है। कपाली के बाजार में उमड़ रही भीड़ से यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों को न प्रशासन का डर है और ना ही कोरोना का खौफ। ईद को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की। ईद को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़ को नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान महिला पुलिस का मौजूद थी।प्रशासन समय रहते बाजार में उमड़ने वाली भीड़ पर अंकुश नहीं लगाई तो क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण काफी फैल जाएगा।हालांकि लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार ईद सादगी पूर्वक मनाएंगे तथा अपने- अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे तथा बिना गले मिले एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे तथा अल्लाह से कोरोना से मुक्ति का दुआ मांगेंगे।