चाईबासा : मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थानांतर्गत तिरिलपोशी के जंगलों में अभियान के तहत सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जिसमें सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। इसको अज्ञात नक्सल समूह द्वारा तिरिलपोसी के पहाड़ी/वन क्षेत्र में छुपाया गया था l सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि माओवादी तिरीलपोशी व बिटिकलसोए के जंगलों में भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद जमा कर रहे है। साथ ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । इसके बाद कमांडेंट -174 वाहिनी के नेतृत्व में
सघन सर्च अभियान चलाया गया। इसमें दीघा, कलियापोशी और जराईकेला के रिपुबल के साथ ही चाईबासा से भी अतिरिक्त बल मंगाया गया। इस सघन सर्च अभियान में हजारी लाल( द्वितीय कमान अधिकारी) , वेणु बाबू एस.सहा.कमा., मनोज कुमार सहा. कमांडेंट , श्री महेन्द्र सिंह महला , श्री दाऊद किंरो एसडीपीओ मनोहरपुर ,श्री आशीष भारद्वाज ( जराईकेला) इत्यादि शामिल थेल ।इस सम्बन्ध में विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत जराइकेला थाना में प्रकरण दर्ज कराया गया है।