जमशेदपुर : बागबेड़ा में 11 मई की रात एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इसकी जानकारी जब लोगों ने पोटका विधायक को दी तो विधायक संजीव सरकार ने इस दिशा में पहल करके 24 घंटे के भीतर बागबेड़ा लोहा सिंह बागान में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया । बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड न 6 लोहा सिंग बागान में 11 मई की रात अचानक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। पोटका विधायक संजीव सरदार को सूचना प्राप्त होने
पर इस दिशा में पहल की और विभागीय प्रतिनिधि किसन गुप्ता एवं जमशेदपुर झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नाहा को निर्देश दिया। 24 घंटों के भीतर खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया लगया गया। नया ट्रांसफार्मर लगते ही भाग बड़ा लोहा सिंह भगवान के लोग खुशी से प्रफुल्लित होकर लोगों ने इसके लिए पोटका विधायक संजीव सरदार का आभार व्यक्त किया है।