चाईबासा : बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए समाजसेवी अभिजीत भट्टाचार्य के नेतृत्व में चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केरा गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के पूर्व गांव में स्थित मां भगवती मंदिर के मंडप में उपस्थित लोगों के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से गांव के दुकानदार बगैर फेस मास्क के किसी भी ग्राहक को सामग्री नहीं बेचने, खरीदारी करने दुकान आने वाले बच्चों को सम्मान नहीं देने, सभी दुकानदारों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकान संचालित करने, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने, बगैर फेस मास्क के गांव में किसी भी व्यक्ति की प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने आदि बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद गांव के विभिन्न टोला में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान समाजसेवी अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले कई दिनों से सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि वैक्सीन शरीर के लिए हानिकारक है। जिस कारण लोग वैक्सीन लेने के लिए शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।