जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वस्थ होने वाले कोरोना रोगियों की संख्या मैं बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार की बात करें तो 933 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चलें हैं। इसी क्रम में जांच के दौरान 579 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंतराल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 है।
जिला प्रशासन है पूरी तरह से सतर्क
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। डीसी और एसएसपी भी अलग अलग टीम बनाकर अभियान चला रहे हैं और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने का भी अपील कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक लोगों का साथ नहीं मिलेगा तब तक इसमें सफलता नहीं मिल सकती है।