चाईबासा : ईद और अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर शुक्रवार को चक्रधरपुर शहर के दो स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का टिकाकरण शुरु हुआ। टीका को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया। केंद्रों पर युवाओं की भारी भीड़ देखी गइ। हालांकि इसमें एक खामियां भी देखी गई। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के दौर में भी युवाओं में सोशल डिस्टेंस नहीं थे। टीका लेने की होड़ में युवा यह भूल गये थे कि उन्हें दो गज की दूरी बना कर लाईन लगना है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का टीकाकरण चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल और रेलवे अस्पताल में शुरु की गई है। दोपहर एक बजे तक अनुमंडल अस्पताल में
करीबन 70 लोगों को टीका दे दिया गया था। बताया जाता है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण सोलट बुक में देरी हो रही है। इस कारण कोविड टीका लगाने में देरी हो रही है। कहा जाता है कि यदि सीधे आधार से रजिस्ट्रेशन होने से जल्दी होता।कुछ युवाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी उनका सिस्टम में दिखा नहीं रहा है। उसी कारण भी देरी हो रहा है। इधर, युवा लंबें समय तक लाईन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में देरी होने से युवा हंगामा भी कर रहे हैं। मालूम हो कि सरकार ने पहले यह टीका पहली मई से शुरु करने का एलान किया था। लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकने के चलते यह समय पर शुरु नहीं हो सका। इस बीच सरकार से निर्देश मिलते ही जिले में शुक्रवार से युवाओं का टीकाकरण अभियान शुरु हो गया है।