सरायकेला- खरसावां : जिले के चांडिल प्रखंड स्थित रूदिया पंचायत के दौड़दा के माहलीडीह गांव में शाम को आयी तेज आंधी एवं बारिश के कारण वर्षो पुराना आम का विशाल पेड़ दिनबंधु महतो के पक्का घर पर गिर गया। जिससे उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त पुरा परिवार घर में ही मौजुद था। अगर, यह विशाल पेड़ उसके खपरैल घर पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ के टूट कर गिरने से पेड़ में लगे करीब छह क्विंटल आम भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मुखिया ज्योतिलाल माहली माहलीडीह गांव पहुंचे तथा घटना एवं आंधी से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुखिया ने दुरभाष पर सीओ से बात कर आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की। विशाल आम के पेड़ टूटकर गिरने से किसान दीनबंधु महतो काफी दुखी है। उसे उम्मीद थी कि पेड़ में आम पकने के बाद वह आम को बाजार में बेचेगा जिससे उसको आमदनी होगी। लेकिन इस हादसे ने उसके उमीदों को मायूस किया। इसके अलावे आंधी एवं बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में कई घरों के छप्पर भी हवा में उड़ गये तथा बिजली के तार भी टूटकर गिर गया।