जमशेदपुर : पटमदा के कटीन इलाके में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कई दुकानों को शनिवार को सील कर दिया गया है। सील किए गए दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखने की चेतावनी भी दी गई है। पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिन बाजार में शनिवार को सीओ चन्द्रशेखर तिवारी, बीडीओ शंकराचार्य समाद, थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।इस दौरान कटिन बाजार में मानसी स्टूडियो(मोबाईल शॉप), बिप्लव शु स्टोर, खुशी इलेक्ट्रॉनिक कटिन बांगुड़दा को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।