जमशेदपुर : कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में राशन और दवा का व्यवसाय चल रहा है लेकिन शादी-विवाह समेत सर्वजनिक काम बंद रहने से शहर के टेंट कारोबारियों का कामकाज ठप है। एक वर्ष में इन कारोबारियों का कारोबार करोड़ो रूपये के कर्ज में डूब गया है। एक साल में मकान गोदाम का किराया भी नही दे पा रहे है। महाजन का तगादा भी चढ़ा हुआ है। बिजली बिल अलग से देना पड़ रहा है। इस व्यवसाय से जमशेदपुर में करीब 600 लोग जुड़े है। हर एक पर 5-6 लाख रुपये का कर्ज हो गया है। इनके सामने अपने स्टाफ ओर अपना खुद का परिवार चलना मुश्किल हो गया है।