जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान के हेल्पलाइन नंबर- 80928 679 18 पर बिरसानगर, जेम्को आजाद बस्ती , बिरसानगर शमशान घाट (शिशु मंदिर स्कूल)में बारीडीह, प्रकाशनगर, टेल्को क्षेत्र के लोगों द्वारा फोन कर कोरोना जांच कराने का आग्रह किया । इसके बाद टीम मुस्कान संस्था ने जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र से आग्रह कर बिरसानगर शमशान घाट ( हनुमान मंदिर) के पास कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया। आज शनिवार को कोरोना जांच शिविर के 90 रैपिट टेस्ट में 4 पॉजिटिव पाए गए तथा 40 लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट जांच कराए गए लोगो के मोबाइल नम्बर पर आयेगा। जांच शिविर में सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क का ध्यान रखा गया। शिविर में जांच कराने आए लोगों से कोरोना से बचाओ के लिए मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करना, खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, लोगो से दूरी बनाना, गर्म पानी का सेवन करना आदि उपाय बताया गया ।
इन्होनें दिया योगदान
इसमें मुस्कान संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, महासचिव काउन्सलर बिजेन्द्र कुमार, प्रदीप सिंह, मनिंदर सिंह, योगेश पांडेय ने योगदान दिया।