सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल में बने दो वैक्सीन सेंटरों पर 18+ युवाओं की भीड़ उमड़ी। चांडिल और चावलिबसा वैक्सीन सेंटर में सुबह से ही लोग वैक्सीन लेने पहुंच गए थे।पिछले दो दिनों में तीन सौ से ज्यादा युवाओं को वैक्सीन दिया जा चुका है।बैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन के लिए उमड़ी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी। युवाओं में वैक्सीन को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई थी। इधर, वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण जमशेदपुर और बंगाल के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराके वैक्सीन ले लिया। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंचे लेकिन, रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण सभी लोग वापस घर लौट गए। रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी के अभाव में स्थानीय ग्रामीण वैक्सीन लेने से वंचित रह गए। जिसकी शिकायत लोगों ने प्रशासन से किया। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ0 जे मांझी ने बताया कि फिलहाल सरायकेला- खरसावां जिला को मात्र पांच हजार ही वैक्सीन मिला है। वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रशन कराना अनिवार्य है। प्रचुर मात्रा में वैक्सीन मिलने के बाद ही पंचायत एवं गांव में वैक्सिनेशन कराया जाएगा।