जमशेदपुर : रविवार से पूरे राज्य में बस और टेंपो का परिचालन पर रोक लगा दिया जाने से इसका प्रभाव फल बेचने वाले ठेला चालकों पर पड़ा है। उन्हें भारी नुकसान होने लगा है। रोज कमाना रोज खाना वाली स्थिति फल विक्रेताओं की पहले थी। अब उनकी हालत बिगड़ने लगी है। फल विक्रेताओं ने कहा कि जब बस से लोग आना जाना ही नहीं करेंगे तब उनके यहां खरीदारी करने कौन आएगा । इसी तरह की हालत टाटानगर रेलवे स्टेशन, साकची, बिष्टुपुर परसुडीह, सुंदरनगर, करनडीह, कदमा, सोनारी, पटमदा आदि क्षेत्रों में देखने को मिली।