सरायकेला-खरसावां : जिले के ईचागढ़ और कुकडु प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात से ग्रामीणों की रात का नींद भी हराम हो गई है । एक साथ लोग कई समस्याओं से जुझने को लाचार हैं । रात को झुंड से बिछडे एक हाथी ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सालुकडीह और खेङवन गांव मे जमकर उत्पात मचाया । हाथी ने सालुकडीह गांव के अभीराम महतो का घर का दीवार और छप्पर को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं खेङवन गांव के लखीचरण महतो का घर को भी तोड़ दिया । हाथी ने घरों को तोङकर घर मे रखे चावल और धान को चट कर गया । हाथी द्वारा घर का दीवार तोङने से घर की डेगची, कङाही , बाल्टी आदि मलवे मे दबकर नष्ट हो गया । खबर मिलते ही रविवार को मुखिया पंचानन पातर क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया और वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की । आए दिन हाथियो यों द्वारा फसलों और घरों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है । जिससे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है । कुटाम पहाड़ के जंगल मे 8-10 हाथीयों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं ।