चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती घोर नक्सल प्रभावित सेरेंगदा पंचायत में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी सुरक्षा के बीच चिकित्साकर्मियों ने ग्रामीणों का कोरोना जांच की और उन्हें कोरोना को लेकर जागरूक भी किया। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श दिया गया। जांच शिविर के दौरान स्वेच्छा से आगे आने वाले कुल 26 लोगों का कोविड-19 जांच भी किया गया। आयोजित शिविर में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आमजनों को वर्तमान संक्रमण के दौरान सतर्क एवं सुरक्षित रहने, कोविड-19 अनुरूप व्यवहार करने, आपस में दूरी बनाए रखने एवं संक्रमण से बचाव हेतु टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस क्रम में वहां उपस्थित लोगों के बीच मास्क का वितरण करते हुए नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करने हेतु विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया गया।