जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के कुमीर पंचायत के बाधाकूल्ही में राशन लेने पहुंचे लोगो की कोरोना जांच करने पहुंची टीम को देखते हुए लोग राशन लिए बगैर ही भाग गए। टीम के लोगो ने पीडीएस डीलर के सहयोग से कुछ लोगो को बाद में बुलाकर कोरोना जांच करने के बाद राशन दिया गया।सोमवार की दोपहर कुमीर पंचायत के बाधाकुल्ही में कोरोना जांच टीम लोगो का कोरोना जांच करने पहुंची थी।जांच टीम जैसे ही गांव पहुंची तो लोग पीडीएस दुकान के पास पहुंची तो लोग देखकर भागने लगे। सभी लोग बिना राशन लिए ही भाग गए।कुछ देर बाद राशन डीलर द्वारा कुछ लोगो को बुलाया गया।उसके बाद कोरोना जांच करते हुए लोगो को राशन बांटा गया।जानकारी देते हुए सहदेव महतो ने बताया कि गांव में टीम कोरोना जांच करने पहुंची तो लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के डर से भागने लगे।जबकि लोग जांच करने पहुंची थी।राशन डीलर लोगो को समझाते रहे लेकिन लोग नहीं रुके।उन्होंने कहा कि मैंने जांच करवाया अन्य लोगो को भी सुरक्षा के लिए स्वयं जाकर जांच करवाए।