जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए सोमवार से गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में 30 बेड का ऑक्सीजन सपोर्टेड आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने किया। उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में इस आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया गया है। इनमें से 18 बेड पुरुष जवानों के लिए, एवं 12 बेड महिला पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए है। इसके अलावा रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को भी यहां सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराया गया है, जबकि रेगुलेटर और मास्क मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मुहैया कराई गई है। एसएसपी ने बताया कि अगर संक्रमित पुलिसकर्मी या उनके परिजन सेंटर आइसोलेट होना चाहते हैं, तो उनके लिए यहां पूरी व्यवस्था की गई है। यहां डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट की भी तैनाती की गई है।