चाईबासा : कोरोनाकाल में चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर चक्रधरपुर की गिरिराज सेना ने अपनी आठवीं स्थापना दिवस पर 9वीं बार रक्तदान शिविर आयोजित कर 105 यूनिट रक्त संग्रह किया। इसमें तीन महिलाओं सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में रक्त का संग्रह चाईबासा बल्ड बैंक द्वारा किया गया। गिरिराज सेना ने अपना 9वां रक्तदान शिविर मनोज पाड़िया, चमन प्रसाद शर्मा एवं गीता देवी की स्मृति में आयोजित किया था। रक्तदान शिविर शहर के वार्ड संख्या 8, चांदमारी रोड स्थित श्याम नारायण शौण्डिक धर्मशाला किया गया। शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज भगेरिया, संस्था के प्रमुख कमलदेव गिरि, सतीश भगेरिया, संस्था के युवा नगर अध्यक्ष अरुप कुमार सहित एनी मौजूद थे। मौके पर गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने कहा कि पिछले वर्ष 2020 में भी कोरोना महामारी के दौरान रक्त की भारी कमी को देखते हुए झारखंड के तीन जिलों के लिये गिरिराज सेना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके लिये जमशेदपुर, चाईबासा, रांची ब्लड बैंक को आमंत्रित किया गया था। तीन शिविर आयोजित कर गिरिराज सेना ने 330 यूनिट रक्त संग्रह कर समाज हित में समर्पित किया था। फिर एक बार कोरोना के दूसरी लहर में भी रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गिरिराज सेना का प्रयास है कि किसी की भी रक्त कमी कमी से मौत ना हो। वहीं गिरिराज सेना के सदस्यों का प्रयास है कि राज्य के 12 जिलों में रक्त की जरुरत पड़ने पर उन्हें समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।