सरायकेला-खरसावां : जिला पशुपालन विभाग के जीप चालक मोहम्मद अमीन ने जिला पशुपालन पदाधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मोहम्मद अमीन ने पशुपालन निदेशक को पत्र लिखकर जिला पशुपालन पदाधिकारी के करतूतों से अवगत कराया है। तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा उन्हें प्रताड़ित किए जाने संबंध जानकारी दी है। मोहम्मद अमीन ने बताया है कि सच बोलने की उन्हें सजा मिल रही है। उनके वेतन में दिसंबर 2020 में कुल 5 दिन तथा जनवरी 2021 में 1 दिन के वेतन की कटौती की गई है। जबकि इस दौरान वे प्रशासन द्वारा लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के उपलब्ध कराए गए वाहन में चालक के रूप में उपस्थित होने का दावा किया है। उन्होंने निदेशक से गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्हें उनके वेतन में कुल 2 माह के बीच 6 दिनों की हुई कटौती को वापस किया जाए। वही मोहम्मद अमीन ने जिला पशुपालन पदाधिकारी के बारे में पशुपालन निदेशक को पत्र लिखते हुए कहा है कि 16 अगस्त 2020 से अब तक कुल 123 अलग-अलग तिथियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी अनुपस्थित रहे हैं। योगदान देने से अब तक उनकी कुल 178 अनुपस्थिति पहले से है। ऐसे में अवैध तरीके से जो 123 दिन अनुपस्थित रहे है। इसलिए उनकी अनुपस्थिति कुल 301 दिन होनी चाहिए। तिथि वार जानकारी देते हुए मोहम्मद अमीन ने कहा कि इस दौरान की जिला पशुपालन पदाधिकारी मोबाइल लोकेशन जानकर सारी सच्चाई सामने आ सकती है। जिला पशुपालन पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। साथ ही स्वास्थ्य कारणों से वाहन चलाने में दिक्कत होने की वजह से स्वैच्छिक अवकाश देने का भी आग्रह किया है।