चाईबासा : इन दिनों कोरोना ग्रामीण ईलाकों में तेजी से फ़ैल रही है। गाँव वाले इस बीमारी को लेकर इतने जागरूक भी नहीं है जिसकी वजह से ना तो ग्रामीण कोरोना जांच करवा रहे हैं और ना ही कोरोनारोधी टीका लगवा रहे हैं। इस गंभीर मामले को लेकर पश्चिम सिंहभूम प्रशासन भी चिंतित है। पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगाँव प्रखंड के लाण्डुपदा पंचायत के किशनोपुर गांव में कोरोना टीकाकरण काफी धीमी होने के कारण बीईईओ शिवप्रसाद सिंह अकेला ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में मुखिया अनीता कोड़ा भी मौजूद थी। बैठक के दौरान बीईईओ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय कोरोना का टीकाकरण है। उन्होंने कहा लांडुपदा पंचायत में कोरोना टीकाकरण की गति काफी धीमी है । लोग अफवाह पर ध्यान ना दे। उन्होंने कहा झारखंड सरकार पर विश्वास रखेंसरकार ने कोरोना महामारी से बचाने के लिए गांव गांव में कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी लोग इस कार्य में टीकाकरण कर सरकार का साथ दें। जिससे इस प्रखंड से कोरोना महामारी खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा सभी शिक्षक आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका एवं सहायिका, जन वितरण प्रणाली की दुकानदार, समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधि झारखंड सरकार के इस कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने में मदद करें । गांव गांव में बैठक कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दें। मुखिया अनीता कोडा ने कहा कि कोरोना महामारी फैल रहा है। टीकाकरण के साथ-साथ सभी लोग समाजिक दूरी बनाते हुए कार्य करें। मास्क पहने एवं सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें ।
ये थे मौजूद
इस दौरान सदानंद होता , राशन दुकानदार संतोष प्रधान , आंगनबाड़ी सेविका सस्मिता बेहरा अदि भी मौजूद थे।