जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के डीसी सूरज कुमार के निर्देश पर शहर के सभी गोलचक्कारो पर बेरियर लगाने का काम मंगलवार से जुस्को द्वारा शुरू किया गया है। सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में बदलाव किया गया है। लोगों को घरों से निकलने के लिए ई पास अनिवार्य कर दिया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी चौक चौराहे में ई पास जांच की जारही है। सरकार की गाइडलाइन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सभी चौक चौराहे में बेरियर लगाया जा रहा है ताकि सुरक्षित तरीके से जिला प्रशासन जांच कर सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए जुस्को के मैनेजर विवो मिश्रा ने बताया उपायुक्त के निर्देश पर जुस्को के द्वारा सभी चौक चौराहे में बेरियर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया फिलहाल जुगसलाई, बिष्टुपुर, मानगो और साकची में जगह बेरियर लगने का काम किया जा रहा है।