चाईबासा : डीसी के निर्देशानुसार जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के संभावित प्रसार को कम करने एवं इससे संबंधित राज्य सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों का क्षेत्र में अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के आलोक में कोविड-19 प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा/डाटा प्रबंधक के उपस्थित थे। स्वास्थ्य जांच सप्ताह एवं कोविड-19 टेस्टिंग के कार्यों के लिए पृथक-पृथक गठित टीमों के दायित्व एवं अनुश्रवण से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाते हुए निर्धारित स्थल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत निर्गत अनुदेशों का क्षेत्र में अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, मानकी-मुंडा तथा अन्य कर्मियों के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को टीकाकरण अभियान में शामिल करने एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच आयु वर्ग वाले लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए कोवीन पोर्टल पर निबंधन कराने हेतु प्रेरित करने सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं के क्रियान्वयन को लेकर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।