चाईबासा : डंगुवापोसी के आम बगान में प्रखंड स्तर से ग्रामीणों में कोविड़ जाँच के लिए एक टीम भेजी गई। टीम की ओर से ग्रामीणों की कोविड जांच की गई
शुरुआती झिझक के बाद ग्रामीण सामने आए और अपनी जांच कराई।
इन्होंने दिया योगदान
इस पूरे कार्यक्रम में शिक्षक सिद्धेश्वर बोबोंगा, सेविका मीना कुमारी, कमला लागुरी, निरासो बोबोंगा, सहिया बामनी लोहरा, हीरामनी बोबोंगा, मीना बोबोंगा और जेएसएलपीएस से सिमरन बानरा ने अपना योगदान दिया।