जमशेदपुर : रेलवे की ओर से अगले माह 30 दिसंबर से 14 नई ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जाएगा। यह निर्णय रेलवे की ओर से इस कारण से लिया गया है क्योंकि इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ भाड़ बढ़ गई है। इसमें हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल (02873/02874) ट्रेन रोजाना चलेगी और हावड़ा से 10.55 बजे खुलेगी। इसी तरह से यशवंतपुर 12.15 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-एरनाकुलम स्पेशल (02877/02878) ट्रेन हावड़ा से दिन के 2.55 बजे रविवार और मंगलवार को खुलेगी। एरनाकुलम से रात के 11.23 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-पुदुचेरी स्पेशल (02867/02868) हावड़ा स्टेशन से रविवार और बुधवार को रात 11.30 बजे खुलेगी। पहुंचने का समय दिन 2.15 बजे है। सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी स्पेशल (02817/02818) रविवार को सांतरागाछी से और सोमवार को पुणे से खुलेगी। पुणे स्टेशन सुबह 10.40 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-पुरी स्पेशल (02837/02838) ट्रेन रोजाना हावड़ा से 10.35 बजे खुलेगी और पुरी रात 8.15 बजे पहुंचेगी। हटिया-यशवंतपुर-हटिया स्पेशल (02835/02836) ट्रेन हटिया से मंगलवार को शाम 6.25 बजे खुलेगी। और यशवंतपुर से शुक्रवार को खुलेगी। यशवंतपुर सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से टाटा-यशवंतपुर स्पेशल (02889/02890) टाटा से सोमवार को सुबह 6.35 बजे खुलेगी और यशवंतपुर से सोमवार को खुलेगी। यशवंतपुर सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया स्पेशल (02812/02811) हटिया से शुक्रवार को सुबह 9.40 बजे खुलेगी और लोकमान्य से रविवार को खुलेगी। लोकमान्य रात 12.15 बजे पहुंचेगी। टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन (08183/08184) रोजाना चलेगी। टाटानगर से सुबह 8.15 बजे खुलेगी और दानापुर शाम 5.46 बजे पहुंचेगी। हटिया-पूर्णिया-हटिया स्पेशल (08626/08625) को रेलवे की ओर से रोजाना चलाया जाएगा। हटिया से सुबह 5.55 बजे खुलेगी और पूर्णिया दिन के 2.5 बजे पहुंचेगी। टाटा-छपरा-टाटा स्पेशल (08181/08182) टाटानगर से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को खुलेगी। छपरा से यह ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को खुलेगी। टाटानगर में खुलने का समय रात 9.15 बजे है। छपरा सुबह 12.30 बजे पहुंचेगी। टाटा-हावड़ा-टाटा स्पेशल (02830/02829) रोजाना चलेगी। टाटा से सुबह 6.10 बजे खुलेगी और हावड़ा शाम 5.20 बजे पहुंची। इसी तरह से हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल (08624/08623) भी रोजाना चलेगी। हटिया से शाम 7.25 बजे खुलेगी और इस्लामपुर शाम 6.45 बजे पहुंचेगी। रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल (02803/02804) को भी रोजाना कर दिया जाएगा। इस ट्रेन का समय अभी रेलवे की ओर से तय नहीं किया गया है।