चाईबासा : जरूली स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डब्बा बेपटरी हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब रेल अधिकारियों ने बेपटरी हुई डिब्बा को उठाने के लिए रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजा तो रिलीफ ट्रेन की इंजन भी बेपटरी हो गई।
मालगाड़ी पर लोड का माल
जरूली स्टेशन पर जब एक मालगाड़ी बेपटरी हुई तब मालगाड़ी में माल लोड था। पटना के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
डंगुवापोसी से भेजी गई रिलीफ ट्रेन
मामले की जानकारी मिलते ही मालगाड़ी के पटरी होने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने डीपीएस स्टेशन से एक रिलीफ ट्रेन घटना स्थल पर भेजी। जरूली पहुँचने के बाद रिलीफ ट्रेन का इंजन भी बेपटरी हो गया। इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई। आयरन ओर से जाम हुए लाइन संख्या 7 को साफ करके बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर गया।