जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड उत्तरी बादिया पंचायत स्थित वेल्फायर मैदान के बाजार में मुखिया गौरीशंकर कुदादा ने कोरोना जाँच को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर मैदान परिसर के समीप कोरोना जाँच शिविर भी लगाया गया था। मौके पर मुखिया गोरीशंकर कुदादा के नेतित्व में टीम ने सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए बाजार के सभी दुकानदारो को कोरोना जाँच के प्रति जागरूक किया। मौके पर मुखिया ने सब्जी विक्रेता के दुकानों पर जाकर कोरोना जाँच कराने की हिदायत दी। मुखिया की बातो को मानकर अपनी अपनी कोरोना जाँच कराने की बात कही। मौके पर बाजार के सर्विलांस टीम के शिक्षक भी उपस्थित थे।