जमशेदपुर : यास चक्रवाती तूफान को लेकरआपदा राहत कार्य हेतु सिविल डिफेंस कार्यालय में वरीय वेलेन्टीयर्स के साथ बैठक कर आपदा कार्य सामग्री व्यवस्थित किया गया ।
बैठक में तय कि गई रेल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा चिकित्सा एंबुलेंस सेवा मे सिविल डिफेंस के जवान प्राथमिक चिकित्सा देते हुए ऐम्बुलेस द्वारा हताहतो को रेल अस्पताल पहुंचाएगी । ‘स्टेशन में पीने की पानी की किल्लत ना हो इसके लिए चक्रवाती तूफान के पूर्व ही स्टेशन क्षेत्र में पानी स्टोर कर टंकी फुल कर रखी जाएगी ।
ड्रेनेज सिस्टम के मुख्य निकाश द्वार खुली कर सफाई रखी गई ताकि स्टेशन में पानी का जमाव ना हो । तूफान के प्रकोप से सड़क पर गिरे। पेड़ो को शिघ्रता पूर्ण काटकर सड़क यातायात शुगम बनाई रखी जाएगी ।
यातायात बाधित ना हो तत्पर रहेगी ।सुखी खाद्यय पदार्थ स्टोर कर रखी जायेगी ताकि समय पर प्रभावित यात्रीयो को राहत सेवा दी जा सके । आपदा राहत कार्य की तैयारी की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक को दे दी गई है चक्रवाती तूफान से प्रभावित होते ही तुरंत सिविल डिफेंस के द्वारा कार्य ली जाएगी।
ये थे मौजूद
बैठक में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ कल्याण कुमार साहू , गीता कुमारी ,वी रामडू , शिव शंकर प्रसाद, रमेश कुमार , टी एन पांडे , रितेश कुमार गुहा , सुजीत कुमार शंकर कुमार , महादेव दास , गुलशन कुमार मौजूद थे।
.