जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार का कहना है कि यास चक्रवात के प्रभाव जमशेदपुर प्रखंड के अलावा बहरागोड़ा के कुछ पंचायतों के अलावा डुमरिया, पोटका, बोड़ाम और गुड़ाबांधा इलाके में पड़ सकता है यह प्रभाव दोपहर के 12 बजे के बाद ही पड़ेगा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक घर से नहीं निकले। अगर घर के सामने पुराना पेड़ है तो भी वहां से हट जाएं। अगर नदी तट पर बसे हुए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तब भी वे वहां से हटकर नजदीकी शेल्टर होम में जाकर रह सकते हैं । वहां पर उनके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। यह प्रभाव 26 तारीख की रात तक पड़ सकता है।
60 से 130 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है हवाएं
डीसी सूरज कुमार का कहना है कि चक्रवात के दौरान हवाएं 60 से लेकर 130 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है। इससे लोग खुद को बचाएं और सुरक्षित रहे। वे घर से नहीं निकले।