सरायकेला-खरसावां : जिले के आदित्यपुर थाने में दो अलग अलग मामले में पांच युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सरायकेला थाना में एसपी मो. अर्शी ने बताया कि गुमटी बस्ती निवासी लुस्की सोरेन ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। आदित्यपुर पुलिस ने दिलशाद आलम उर्फ बाबू शेख, रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुरगी को मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में तीनों ने चोरी मामले को स्वीकार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर दिलशाद आलम के घर से करीब 18.6 ग्राम की सोने का चेन, शेख रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुर्गी के घर से 50 ग्राम की दो सोने का कंगन एवं लगभग 6 ग्राम के करीब एक लॉकेट बरामद किया गया। सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर आदित्यपुर के मुस्लिम वस्ती में ब्राउन शुगर मामले में दो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से दो युवकों के पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसका वजन लगभग 15.7 ग्राम बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवकों का नाम शेख अहमद हुसैन और अरशद अली है। इसमें से रहमत हुसैन के पास से कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और अरशद अली के पास से 80 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।