जमशेदपुर : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों को बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। इस दौरान 10 किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि धान की आई आर 64(डीआरटी) किस्म दी जा रही है।जिसका फसल तैयार 120 से 125 दिनों में तैयार हो जाता है।इस फसल में 20 दिन तक बारिश नहीं होने से भी फसल पर कोई असर नहीं पड़ता है।उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा समय पर दिए जा रहे धान बीज को दोनों दो जमीन (बाद जमीन)पर लगाने की बात बताई गई। उन्होंने किसानों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया । किसान आशुतोष सिंह बताते है कि सरकार द्वारा समय पर धान बीज प्रखंड के किसानों के बीच बांटे जाने से समय पर खेती करने का अवसर मिलेगा।फसल भी समय पर तैयार हो जाएगा।जिससे किसान खुशहाल होंगे। इसमें मुख्य रूप से बीडीओ राकेश गोप, सीओ निवेदिता नियति,पार्षद स्वपन महतो,चन्द्र शेखर टुडू आदि उपस्थित थे।