जमशेदपुर : 45+ आयु वर्ग को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने प्रखंड सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में घर-घर पहुंच सुनिश्चित कराने को लेकर माईक्रोप्लान पर विमर्श किया गया। सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद ने 45 + के टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों मे भ्रम है, लेकिन हमे ग्रामीणों को जागरूक करना है । इसके लिए जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोगों का भी सहयोग लिया जा सकता है । कोरोना का टीका सुरक्षित और कारगर है, यह कोरोना से लड़ने का एक मजबूत हथियार है । उन्होंने सभी पदाधिकारी से कहा कि गांव में जाये और गांव के लोगों के बीच टीका के महत्व को समझाते हुये टीका लेने के लिए प्रेरित करें ।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक मे मुख्य रूप से प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. मृत्युंजय धावोड़िया, सीडीपीओ शैलवाला, बीएएचओ डॉ. अशोक कुमार, बीएओ जगदीश प्रसाद साहु, बीसीइओ अरूण कुमार सिन्हा, बीपीआरओ रामचंद्र मुर्मू, बीइइओ तजिंद्र कौर, बीइइओ अनीता सिन्हा, बीसी (पीएमएवाई-आर) तापस त्रिपाठी, बीसी (पंचायती राज) सोनी कुमारी, बीपीओ अमीत कुमार एवं मंगल महतो, एइ अभिषेक नंदन, बीटीओ कौशल झा आदि उपस्थित थे ।