जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (ए आई बी ई ए) के द्वारा दूर दराज ,समाज से दूरी बनाकर रहने वाले आदिम जनजाति “सबर” जाती के 18 परिवार को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया गया।। यह कार्यक्रम “ए आई बी आई ई ए” के दिवंगत महासचिव कॉम तारकेश्वर चक्रवर्ती के 96वें जन्म दिवस पर और कोविड के कारण मजदूरी न मिलने से आर्थिक तंगी से गुजरने की सूचना पर उन्हें राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक कार्यक्रम के तहत किया गया।हुरलुंग पंचायत के लुपुंगडीह गांव में गांव के मुखिया विराज सबर, उप मुखिया राजेश कर्मकार एवम आंगन बड़ी सेविका सावित्री देवी की उपस्थिति में
“झारखंड प्रदेश बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन” के महासचिव कॉम आर बी सहाय, उप महासचिव कॉम हीरा अरकाने, सह सचिव कॉम प्रेम लाल साहू,कार्यकारिणी के सदस्य कॉम पांडु राम सोरेन और कॉम चंदन के द्वारा संपन्न किया गया।साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा आगे भी “सबर” परिवारों को आवश्यकता के अनुसार सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया।”सबर” परिवार के मुखिया विराज सबर ने यूनियन को इस कठिन समय में राशन उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया। यह समय यूनियन के पदाधिकारियों को भावुक बना गया।