जमशेदपुर : जिले में कोरोना बीमारी से हुई मौत के आंकड़े को इकट्ठा करने के लिए यूनाइटेड नेशन्स इमरजेंसी फंड और यूनिसेफ की एक टीम शहर के अस्पतालों में पहुंची जानकारी ली। दो सदस्यी टीम का सहयोग जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. शाहिर पाल ने किया।
किस हालात में हुई थी मौत
टीम में जो लोग भी पहुंचे हुए थे, वे यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर उनकी मौत किस हालात में हुई थी। कारण क्या था। इसपर आपस में मंथन किया। कहीं ईलाज में तो लापरवाही नहीं हुई थी। कई सवालों को टीम की ओर से उठाया गया।
टीएमएच, एमजीएम व अन्य अस्पतालों में पहुंची टीम
टीम के लोग टाटा मुख्य अस्पताल और शहर के सरकारी अस्पताल एमजीएम समेत अन्य निजी अस्पतालों में भी गए। इस बीच मौत के कारणों को जानने का प्रयास किया। इस दौरान टीम के सदस्य डॉ बनेश महतो ने बताया कि अभी आकलन चल रहा है और जिस प्रकार से एज वाइज जो मौत हुई है कोरोना में उनके कारणों का पता लगाया जा रहा है कि कारण क्या था । जो मौत हुई उसके अनुसार टाटा मुख्य अस्पताल में ही लोग इस वैशिक महामारी में इलाज कराने को लेकर गए जहा उनकी मौत हुई है । जिला सर्विलांस के डॉ. साहिर पाल का कहना है कि सरकार के द्वारा जांच में यूनिसेफ की टीम कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को लेकर जांच के लिए जमशेदपुर आई है और अभी जांच चल रही है। ज्यादातर किस वजह से कोरोना में मौत हुई है इसके आंकड़े को कलेक्ट किया जा रहा है ।