चाईबासा : चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पकुवाबेड़ा गांव में दो नाबालिक बहनों ने मिलकर एक छह वर्षीया बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी । जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेडा पंचायत स्थित पकुवाबेड़ा गांव निवासी लखींद्र सुंडी की 6 वर्षीय बच्ची निर्मला सुंडी सुबह आम तोड़ने के लिए उपर टोला गई थी। आम तोड़ने के दौरान उसी गांव के ही निवासी लेमडा बोदरा की 12 वर्षीय एवं 9 वर्षीय दो नाबालिग बच्चियों के साथ निर्मला सुंडी की विवाद हो गया। विवाद होने से दोनों नाबालिक सगी बहनों ने निर्मला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों बहने निर्मला की पैर को पकड़ कर शव को छुपाने की नियत से झाड़ियों की ओर ले जा रहे थे। इस दौरान गांव का एक चार वर्षीय लड़का ने देख लिया। जिसके बाद गांव में आकर बताया। उसके बाद ग्रामीण व मृतक निर्मला सुंडी की पिता लखींद्र सुंडी घटनास्थल पहुंचे। जहां देखा कि आम पेड़ के समीप झाडियों में निर्मला सुंडी का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्रधरपुर थाना में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दोनों नाबालिग बच्चियों को पूछताछ के लिए थाना ले आई। इस संबंध में जानकारी देते हुए चक्रधरपुर के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पकुवाबेड़ा गांव के ऊपर टोला पहुंचे। जहां जांच करने पर पता चला कि गांव का एक 4 साल का बच्चा है, जो आई विटनेस मिला। उसी बच्चे के द्वारा बताया गया कि आम पेड़ के मालिक के दोनों नाबालिक बच्चियां मृत निर्मला सुंडी को लेकर झाड़ियां में छुपाने जा रहे थे। बच्ची की शव को शीत गृह में रखा गया है और दोनों नाबालिग बच्चियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।