जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सह जमशेदपुर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक मोहनलाल अग्रवाल समाज के हरेक व्यक्ति के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले महान व्यक्ति को समाज में हमेशा याद रखें जाएंगे। आदित्यपुर के आलोक गैस एजेंसी के मालिक एवं समाज सेवी समाज के लिए हमेशा खड़े रहने वाले आलोक भगत को समाज हमेशा याद करेंगी। राष्ट्रीय वैश्य बनिया महासभा ( राष्ट्रीय बनिया सेना ) ये दो अनमोल रत्नों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला कार्यालय जानकी भवन में किया गया। सभा के दौरान दोनों दिवंगत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
ये थे शामिल
इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, जिला महासचिव पंकज जयसवाल, जिला महासचिव सतीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नारायण लाल जयसवाल, सुनीता जयसवाल, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष धरीक्षण प्रसाद गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदरश चौधरी, प्रहलाद चौधरी, एकता जयसवाल, राजकुमार गुप्ता, संजय साह एवं वैश्य समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।