चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल ने अपर उपायुक्त एजाज अनवर एवं प्रशिक्षु आईएएस रवि जैन के साथ सोनुआ में कोविड-19 वैक्सीनेशन का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने अस्पताल और पंचायत स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया। सोनुआ प्रखंड कार्यालय में डीसी ने बीडीओ सागरी बराल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पराव और अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन पर चर्चा की। मौके पर डीसी ने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लेने के साथ अपने परिवार के लोगों को वैक्सीन दिलाने के अलावा अन्य लोगों को जागरुक करते हुए वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों को मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुंडा-मानकी से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक करने का भी निर्देश दिया। जिससें, वैक्सीनेशन अभियान को गति मिल सके। बैठक में डीसी ने पंचायतवार वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसी प्रकार उपायुक्त ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल और गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी जायजा लिया और कोरोना महामारी को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान की जानकारी ली। साथ ही टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। डीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों के वैक्सीन लेने के दूसरे दिन मोबाइल के जरिये उसे कॉल कर उसकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने का निर्देश दिया।