चाईबासा : बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के कंसरा गांव में युवा कांग्रेस के द्वारा यास तूफान प्रभावितों को खाद्य सामग्री दिया गया। पिछले दिनों यास तूफान से कंसरा गांव के रूइवारी गागरिया और बागुन गागराई का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और वह बेघर हो गए थे बेघर होने से उनको खाने एवं रहने में काफीकाफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ।इसकी जानकारी जब युवा कांग्रेस के टीम को मिली तो गांव जाकर उनको तत्काल राहत के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। प्रीतम बांकिरा ने पंचायत सेवक को फोन कर पीड़ित ग्रामीणों को जल्द से जल्द जरूरी कागजात देखकर उनके लिए मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. मौके पर युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, बंदगांव युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अविनाश मुंडरी, आदि मौजूद थे।