चाईबासा : हेल्थ सोसाइटी के तत्वावधान में एएनएम स्कूल के प्रांगन में डॉ. अमित महतो के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। काफी संख्या में शहर के गणमान्य तथा विद्यार्थी शामिल हुये. शोक सभा में उनके तस्वीर पर माल्र्यापण कर आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान समाजसेवी सह कुड़माली साहित्यकार शंकर लाल महतो भी शामिल हुये। उन्होंने कहा कि समाजिक कार्यों में युवाओं का एक प्रेरणा के रूप में डॉ. अमित महतो उभर कर सामने आ रहे थे। उनका असमय जाना पूरे समाज और युवा पीढ़ी के लिये अपूरणीय क्षति है। हर समय समाज में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। जो इतिहास में हमेशा याद रहेगा। मौके पर डॉ राजेश कुमार ने कहा कि उनका सेवा भाव से हमें भी काफी आनंद मिलती थी। उनका असमय जाना मुझे व्यक्तिगत के अलावा सामजिक छति पहुंची है। इस दौरान आंदोलनकारी दिनेश महतो ने कहा कि उनकी याद में प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। । शोकसभा में एएनएम स्कूल के डायरेक्टर डॉ गौरी शंकर महतो, शिवचरण महतो, बबीता महतो, नर्सिंग महतो, रीना महतो, समेत काफी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।