चाईबासा : विश्व पर्यावरण दिवस पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। समाजसेवी प्रदीप भागेरिया ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में लगाने के लिए चक्रधरपुर स्टेशन प्रबंधक कृष्ण मोहन प्रसाद को पौधा युक्त 21 गमला सुपुर्द किया। स्टेशन प्रबंधक कृष्णमोहन प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है। भारतीय रेल पर्यावरण संरक्षण हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयासरत है। उन्होंने समाजसेवी प्रदीप भगोरिया के इस विशेष पहल का स्वागत किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर स्थित गार्डन में स्टेशन प्रबंधक कृष्ण मोहन प्रसाद, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मोईनक दत्ता, समाजसेवी प्रदीप भगोरिया एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने पौधा लगाया। मौके पर रोवर स्काउट्स लीडर प्रभात रजक, स्काउटर चंचल हजरा के नेतृत्व में स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने स्टेशन परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन उप स्टेशन अधीक्षक रीना त्रिपाठी ने किया।