जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ चिन्मया स्कूल टेल्को में चल रहे कोरोना टीकाकरण के चिकित्सक डॉक्टर देवाशीष मंडल एवं नर्स रंजीता के द्वारा पौधरोपण कर किया गया। संस्था मानती है आज के समय हमारे चिकित्सक व नर्स बड़े कोरोना योद्धा है। इसके बाद स्कूल प्राचार्या मीना विलखू , संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा समेत अन्य शिक्षकों ने बारी-बारी से कई पौधे स्कूल परिसर में लगाएं। मौके पर अतिथियों समेत सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए हर उत्सव पर एक पौधा लगाने की वचनबद्धता दोहराई। विशुद्ध पर्यावरण ऑक्सीजन का पर्याय है जिससे कोरोनाकाल में लोग ऑक्सीजन का मोहताज ना रहे ।
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक मान सिंह, जानकी रवि, डॉक्टर सरिता, अनुश्री पटनायक, संस्था के महासचिव बिजेन्द्र कुमार, संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, राजकुमार, योगेश पांडे आदि मौजूद थे।