जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला वन विभाग की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन घोड़ाबांधा स्थित वन विभाग पार्क में किया गया। विभाग के तमाम आला अधिकारियों के साथ जिले के उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक मौजूद थे । कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए इस बार यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया था। मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी, वन विभाग के आरसीसीऍफ़, जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत जिले के तमाम आला अधिकारी शामिल हुए। सभी ने परिसर में छायादार पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश सभी दिया। मौके पर मौजूद जिले के उपायुक्त ने कहा कि धरती का पर्यावरण असन्तुलित केवल हम आम लोगों के आदतों के कारण हुआ है। इस कारण से कहीं बाढ़, कहीं सूखा, बेमौसम बरसात और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से हमे जूझना पड़ रहा है। पर्यावरण दिवस के मौके पर हम सभी को ये संकल्प लेना चाहिए कि इसके संरक्षण के लिए हमे जितनी भी कोशिश करनी पड़े वो हम करेंगे और अपने पर्यावरण को संरक्षित करेंगे।