जमशेदपुर : साल 2021 की शुरूआत से ही देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है । मई के महीने में 16 बार तेल के दाम में इजाफा हुआ है । झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर । 6 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ । रांची में पेट्रोल 91.25 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 90.45 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है । दो दिन पहले राज्य में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था । इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 91.43 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 90.66 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है । वहीं धनबाद में पेट्रोल 91.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.37 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है । इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल का रेट 91.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 90.39 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है । तेल के रेट में लगातार बढ़ोत्तरी होने से आम जनता को परेशानियां को सामना करना पड़ रहा है । मई के महीने में 16 बार तेल के दाम बढ़े है । आम लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ रहे हैं । इसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है । दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है ।
आवाज उठाने वाला कोई नहीं
भले ही शहर में पेट्रोल और डिजल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन इसके विरोध में कोई बोलने वाला है। विपक्षी पार्टी के नेता भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसका प्रभाव सीधे सामान्य वर्ग पर पड़ रहा है। इतने महंगे पेट्रोल खरीद पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इस विषय में कोई पार्टी के लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। तीन माह पूर्व सांसद ने कहा था कि पेट्रोल के दाम घटेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।