जमशेदपुर : गोविंदपुर के तिलकानगर के लोगों ने रविवार को श्रमदान करके सड़क बनाई है। यहां पर 50 मकान है। यहां पर निवास करने वाले लोग बारिश के दिनों में परेशान रहते हैं। उनके घर से बाहर निकलने तक का रास्ता नहीं रहता है। सड़क पर लबा-लब बारिश का पानी जमा रहता है। अगर किसी रोगी को ईलाज के लिए लेकर जाना है तो चार पहिया गाड़ी नहीं पहुंच पाती है।
सड़क को बंद करने का आरोप
स्थानीय लोगों ने यहां के ही शैलेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सड़क को बंद कर दिया है। सड़क के बंद होने से ही बारिश के पानी जमा हो रहा है। शैलेंद्र सिंह के बारे में लोगों का कहना है कि वह एसएस इंटरप्राइजेज का मालिक है। उसके खिलाफ डीसी, एसडीओ, सीओ और थानेदार तक से शिकायत की गई है। बावजूद अभी तक किसी तरह की पहल नहीं की गई है।
बांस के खंभे पर झूल रहे बिजली के तार
इस बस्ती में अभी तक बिजली का खंभा नहीं लग सका है। लोग बांस के सहारे बिजली का तार अपने घरों तक लेकर आए हैं। ऐसे में कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बस्ती में सड़क, बिजली और पानी का घोर अभाव है। इसको लेकर ही रविवार को लोग गोलबंद हो गए और श्रमदान करके सड़क बना दी।