जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने चोरी की लैपटॉप और चार मोबाइल फोन के साथ मानगो बस स्टैंड केपास से एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तब पता चला कि इस लैपटॉप को मंजीत केसरी ने बेची थी। पूछताछ के क्रम में पुलिस ने इसे चक्रधरपुर स्में छोपमारी की। पिंटू गोप के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है। समीर मोदी उर्फ पोदु और पिंटू की निशानदेही पर पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया। पुलिस एक-एक करके और तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया।
इनकी हुई है गिरफ्तार
िगरफ्तार समीर मोदी सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ा आमदा ओपी का रहने वाला है। इस तरह से रानी मोदी उर्फ शीला भी वहीं की रहने वाली है। ललन मोदी भी पड़ोस का ही रहने वाला है। मंजीत केसरी भी पड़ोस में ही रहता है। पिंटू गोप पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा का रहने वाला है। वर्तमान में सरायकेला-खरसावां के महावीर कॉलोनी के पास रहता था।
अपरण में जेल जा चुका है पिंटू
पिंटू के बारे में पुलिस का कहना है कि वह 18 मई 2018 में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एक अपहरण के मामले में जेल जा चुका है। बाकी चारों का भी आपराधिक इतिहात पता पुलिस लगाने का प्रयास कर रही है।