जमशेदपुर : इंडियन वेलफेयर सोसायटी और जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तथा टाटा कमिन्स लिमिटेड के सहयोग से आज कोविड 19 रोकथाम सह टीकाकरण जागरूकता रथ जमशेदपुर स्थित बिरसानगर संडे मार्केट, खरंगाझार मार्केट, घोराबांधा, ग्रामीण क्षेत्रों में- हुरलूँग, मनपीटा, नूतनडीह , लुपुंगडीह पलासबनी गांवों में घुम-घूमकर कोरोना से रोकथाम हेतु सरकार के दिशा निर्देश के अनुरुप प्रचार प्रसार किया गया । साथ ही सभी सब्जी विक्रेता और गांव के लोगों के बीच मास्क , सेनिटाइज़र और पम्पलेट का वितरण किया गया ।अभियान मे टाटा कमिन्स के पदाधिकारी मृदुल कुमार त्रिपाठी एवं बबलू जी स्वयं उपस्थित होकर लोगों जागरूक कर रहे थे । इंडियन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी में गांव के बाज़ार और चौक-चौराहे पर रुक-रुककर लोगों के भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहे थे । इंडियन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार दास ने कहा कि हमारा यह अभियान लॉकडाउन पीरियड (अवधि ) के दौरान लगातार चलता रहेगा ।अभियान में संस्था के सुनील कुमार, रंजीत कुमार कर्ण, अजय कुमार , सर्वेश कुमार और चंदन कुमार उपस्थित थे ।