जमशेदपुर : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से रेलवे का निजीकरण के विरोध में सोमवार को हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया। स्टेशन से निकली हल्ला बोल रैली रेलवे एरिया मैनेजर के कार्यालय तक गयी और वहां पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यहां पर टाटानगर के एरिया मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया। जोनल महासचिव पारस कुमार के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शामिल यूनियन के प्रतिनिधि रेलवे का निजीकरण के विरोध में नारे लगा रहे थे। मांगों में महंगाई भत्ता में कटौती करने, लोको पायलट के साथ सौतेला व्यवहार करने, रेलवे की ओर से सीलिंग बेवजह लगाने, पूर्व में दिया गया रुपये वापस लेने, खाली पोस्ट में 50 फीसदी कटौती करने, टीए में कटौती करने, रेल कर्मचारियों को टेल्को-टिस्को के बजाए सदर अस्पताल में इलाज कराने का विरोध किया गया। रैली में मुख्य रूप से सागर प्रसाद, निक्सन कुमार, विमल रजक, आरबी राय, एमके रजक, जितेंद्र कुमार, राम सुधार कुमार, बाबूराव समेत बड़ी संख्या में रेलवे यूनियन के लोग शामिल थे।