जमशेदपुर : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एनएचएम निदेशक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किये जाने के बाद भी स्थाई नहीं किये जाने और मानदेय नहीं मिलने से मायूस हैं। दूसरी ओर आयुष चिकित्सक की मानदेय की वृद्धि और स्थाई नहीं करने को लेकर कोरोनाकाल मे काला बिल्ला लगाकर सेवा देने को बाध्य हो जाएंगे। बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मी ओर आयुष चिकित्सक को भी सामान्य मानदेय नहीं मिलने को लेकर आक्रोश व्याप्त है । जिले में कुल आयुष चिकित्सक के पद पर 42 डॉक्टर हैं । मानदेय ओर स्थाई करने की बात पर दूसरी तरफ एनएचएम योजना के अंतर्गत परिवार कल्याण विभाग से अधिक समय से संविदा के रूप में कार्य करने के बाद भी वर्ष 2016 से फिर नॉकरी में लाया गया था । इसको लेकर एमपीडब्ल्यू को एक वर्ष का प्रशिक्षण कराकर परिवार कल्याण विभाग में स्वीकृत व अधिक पदों पर प्राथमिकता के आधार पर उन लोगों का समायोजन किया जाए। आश्वस्त किया है कि उनका प्रस्ताव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख को भेजकर मांगें पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा।