जमशेदपुर : यात्री ट्रेनों में यात्रा करते समय अब वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ सकती है। इस तरह की योजना रेलवे की ओर से बनाई गई है। बहुत जल्द ही इसे धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। इसके पहले तक कोविड जांच को ही मान्यता दी गई थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही यात्री ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति रेलवे की ओर से दी जाएगी। इस दिशा में सभी रेल अधिकारियों को पत्रचार भी किया जाएगा।
बारी-बारी से ट्रेनों का शुरू किया जाएगा परिचालन
यात्री ट्रेनों का परिचालन अब धीरे-धीरे शुरू करने का काम किया जाएगा। पहले महत्वपूर्ण ट्रेनों को शुरू कराने की योजना है। धीरे-धीरे से सभी ट्रेनों को रेलवे की ओर से खोला जाएगा। इसके लिए यात्रियों की और से मांगें भी आ रही है। राज्यों के जनप्रतिनिधि भी इस दिशा में पहल कर रहे हैं।