जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कोलाबिरा डाउन लाइन पर शनिवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। दोनों का शव कुछ दूरी पर ही पड़ा हुआ था। सुबह के समय ही जब लोगों को जानकारी मिली, तब वे रेलवे ट्रेैक पर देखने के लिए पहुंचने लगे थे। कुछ देर के बाद यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। अंत में पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोलाबिरा उवि. के छात्र थे दोनों
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रेमी युगल कोलाबिरा उच्च विद्यालय में 10वीं के छात्र थे। जानकारों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्रेम करते थे, लेकिन परिवार के लोग दोनों के रिश्ते से संतुष्ट नहीं थे।
सीनी और बालीगुमा के रहने वाले थे दोनों
प्रेमी युगल की पहचान सीनी और बालीगुमा निवासी के रूप में ंहुई है। दोनों नाबालिग हैं। सीनी का रहने वाले बिरसा मेलगांडी की उम्र 16 साल है और जबकि पूर्णिमा कुमारी की उम्र 15 साल है। वह बालीगुमा की रहने वाली थी। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।