जमशेदपुर : हावड़ा-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को रेलवे की ओर से चक्रधरपुर स्टेशन होकर चलाने का निर्णय लिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इसे 17 से 26 जून तक चलाने की घोषणा की गई है। रेल यात्रियों की मांग और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन का नंबर 02594 व 02593 दिया गया है। ट्रेन नंबर 02594 हावड़ा-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 व 24 जून को हावड़ा स्टेशन से दोपहर 2.35 बजे खुलेगी और साईंनगर शिरडी अगले दिन शाम 07.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02593 साईंनगर शिरडी हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 व 26 जून को साईंनगर शिरडी स्टेशन से दोपहर 02.10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन हावड़ा शाम 07.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू टियर, दो एसी थ्री टियर, आठ स्लीपर क्लास और पांच जनरल सेकेंड क्लास के कोच लगे होंगे
इन स्टेशनों पर होगा स्टोपेज
ट्रेन का हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, साईनगर शिरडी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।