जमशेदपुर : बारीडीह स्थित मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस एक लाख करने की मांग पर सोमवार को झारखंड जनतांत्रिक महासभा की ओर से प्रदर्शन किया गया। महासभा का समर्थन करने के लिए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से 50 प्रतिशत सीट को झारखं़ड के छात्रों के लिए आरक्षित करने, सालाना फीस एक लाख रुपये करने, कॉलेज में खाली होने वाले पदों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने संबंधी मांगे शामिल हैं। विधायक ने कहा कि राज्य के लिए मात्र 25 प्रतिशत सीट ही आरक्षित किया गया है। अगर फीस वृद्धि को कम नहीं किया जाता है तो डॉक्टर और शिक्षा सिर्फ अमीर घरानों के लिए ही रह जाएगा। कॉलेज मेंं सालाना फीस 14 लाख रुपये रखा गया है। मौके पर दीपक, रंजीत, बाबू नाग, कृष्णा लोहार, राजू मुखी, अरूण कुमार, गणेश राम, सुरेश प्रसाद, विश्वनाथ, अजीत तिर्की, राजा कालिंदी, दीपक लकड़ा, विष्णु गोप, जयनारायण मुंडा, दीनकर कच्छप, दीपक लकड़ा आदि मौजूद थे।